चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरी बुजुर्ग महिला, RPF जवान ने बचाई जान - जबलपुर रेलवे स्टेशन में हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर एक बुजुर्ग महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया. वह प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच की जगह पर फंस गई. गनीमत रही कि पास खड़े आरपीएफ (RPF) जवान एबी यादव की नजर बुजुर्ग महिला पर पड़ गई. उन्होंने फौरन महिला को बाहर खींच लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसके आधार पर DRM ने जवान को सम्मानित करने की बात कही है.