चलती कार में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान - जय विलास पैलेस
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9324476-thumbnail-3x2-still.jpg)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस के पास चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. दरअसल सोमवार की शाम दिल्ली के कपड़ा व्यापारी विष्णु जैन अपने तीन साथियों के साथ कार से ग्वालियर पहुंचे थे. जब विष्णु जैन अपनी कार से जय विलास पैलेस के पास से गुजर रहे थे तभी अचानक उनकी कार से आग की लपटें निकलने लगी और देखते ही देखते हैं. आग की लपटों ने कार को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया. विष्णु जैन और उनके तीन साथियों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. आग की सूचना मिलने पर थाना इंदरगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली, लेकिन राहत की खबर यह है आगजनी घटना में दिल्ली के व्यापारी पूरी तरह से सुरक्षित रहे. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे मामला का जायजा लिया.