तमिलनाडु: शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगी, 1000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया - तमिलनाडु में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
By PTI
Published : Dec 24, 2023, 6:58 AM IST
मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै के तल्लाकुलम इलाके में शनिवार को विशाल डी मॉल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने के बाद 1000 से अधिक लोगों को निकाला गया. मॉल की चौथी मंजिल पर आग लगी जो बाद में पूरे परिसर में फैल गई. घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. डिप्टी कमीशनर, आरटीओ, नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स कलेक्टर और जिले के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे. जांच जारी है. विशाल मॉल मदुरै के चिन्नासोक्किकुलम इलाके में स्थित है. यह मदुरै के प्रसिद्ध स्थानों में से एक है. एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में चलने वाले इस मॉल में विभिन्न प्रमुख ब्रांड के स्टोर हैं.
इस मॉल में सेल फोन, रिलायंस ब्रांड की दुकानें, मल्टीप्लेक्स थिएटर, फूड कोर्ट, पिज्जा, नूडल्स शॉप आदि सहित विभिन्न इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानें संचालित हो रही हैं. इस वजह से इस मॉल में रोजाना लोगों का तांता लगा रहता है. खासकर शनिवार और रविवार को लोगों की संख्या अधिक रहती है. पुलिस ने कहा कि मॉल में आग लगने की वजह क्या है? यह तुरंत स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद के बाद पूरी जानकारी जारी की जाएगी.