जेब में रखा मोबाइल अचानक ही हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बची 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान - मोबाइल फटने की घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
त्रिशूर: केरल के मारोटिचल त्रिशूर में एक 70 वर्षीय व्यक्ति बाल-बाल बच गया. उसकी जेब में रखा मोबाइल फोन फट गया और उसकी कमीज में आग लग गई. मरोटिचल निवासी इलियास (70) का फोन ब्लास्ट हो गया. जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि इलियास होटल में बैठकर चाय पी रहे थे, तभी उसकी कमीज की जेब में रखा फोन फट गया.
इलियास ने तुरंत अपना फोन अपनी जेब से निकाला और जमीन पर फेंक दिया. हालांकि इस दौरान शर्ट में आग लग गई. लेकिन उन्होंने तुरंत ही आग बुझा दी और बाल-बाल बच गए. इलियास ने बताया कि जिस मोबाइल फोन में विस्फोट हुआ, वह एक साल पहले त्रिशूर पोस्ट ऑफिस रोड की एक दुकान से एक हजार रुपये में खरीदा गया था. सामान्य कीपैड पर काम करने वाला फोन ब्लास्ट हुआ. बता दें कि 25 अप्रैल को, त्रिशूर के थिरुविलुमला में एक आठ वर्षीय लड़की का मोबाइल फोन फटने से मौत हो गई थी.