महाराष्ट्र : इस्तेमाल पीपीई किट में दिखा मानसिक रोगी, मचा हड़कंप - mentally ill person wears ppe kit
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र की सड़कों पर मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को पीपीई किट पहनकर घूमते हुए देखा गया. दरअसल चिंता की बात इसलिए भी थी कि वह व्यक्ति पुराने पीपीई किट पहनकर घूम रहा था. यानी की वह किसी और के द्वारा इस्तेमाल में लाए गए पीपीई किट को पहन लिया था. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्यकर्मियों को काम के बाद इस्तेमाल पीपीईटी किट, मास्क और दस्ताने के डिस्पोज करने के निर्देश दिये है, लेकिन वसई पालघर में इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया.