भारत को चीन और नेपाल से जोड़ने वाला हाईवे बंद, दरक रही पहाड़ी - पिथौरागढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
पिथौरागढ़ के जौलजीबी-धारचूला मार्ग पर किमखोला के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा देखते ही देखते भर भराकर गिर गया. जिसके चलते चीन और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाला जौलजीबी-तवाघाट हाईवे बंद हो गया है. मार्ग बंद होने से बड़ी संख्या में वाहन और यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं. धारचूला तहसील मुख्यालय और बॉर्डर इलाकों का शहरी इलाकों से संपर्क टूट गया है. इस जगह पर पहले से ही लगातार भूस्खलन हो रहा था. आज भी अचानक पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी पिथौरागढ़ का दौरा करना था. खराब मौसम और भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री का दौरा भी स्थगित हो गया. इससे पहले सीएम का रुद्रप्रयाग, केदारनाथ और चमोली दौरा भी बारिश के कारण रद्द हुआ था.