असम : कामिकेज़ रेस्तरां में लगी आग, लाखों का नुकसान - गुवाहाटी रेस्तरां में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Bharat Hindi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Nov 27, 2023, 1:14 PM IST
असम के गुवाहाटी में रविवार की देर शाम को यहां के जाने माने फ्लोटिंग रेस्तरां व बार में भयानक आग लग गई. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस भव्य रेस्तरां के जलकर राख होने से लाखों का नुकसान हुआ है. यह स्थानीय फैंसी बाजार के किनारे लाचित घाट में स्थित कामिकेज़ रेस्तरां है. गौरतलब है कि ये रेस्तरां यहां के लोगों के लिए एक पसंदीदा हैंगआउट प्लैस रहा है. कुछ दिनों से इस रेस्तरां का रेनोवेशन वर्क चल रहा था, जिसकी वजह से यह छह महीनों से बंद पड़ा था. रेनोवेशन का काम लगभग खत्म हो चुका था और ये दोबारा खुलने वाला था, लेकिन रविवार को रेस्तरां में आग लग गई और यह पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और काफी घंटों के बाद ही आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग रेस्तरां के चारों तरफ फैल चुकी थी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.