मणिपुर में अज्ञात बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों को बनाया निशाना, कमांडो घायल - Manipur Violence
🎬 Watch Now: Feature Video
By PTI
Published : Dec 31, 2023, 9:30 AM IST
|Updated : Dec 31, 2023, 9:51 AM IST
मणिपुर के तेंगनोउपल जिले के मोरेह में शनिवार दोपहर करीब तीन बजकर 50 मिनट पर अज्ञात बंदूकधारियों और पुलिस कमांडो के बीच हुई भारी गोलीबारी में मणिपुर पुलिस का एक कमांडो घायल हो गया. अधिकारियों ने ये जानकारी दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिस कमांडो को ले जा रहे वाहनों को उस समय निशाना बनाया, जब वे मोरेह से 'की लोकेशन प्वाइंट' (केएलपी) की ओर बढ़ रहे थे. उन्होंने बताया कि हमले में कमांडो घायल हो गया. एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि1 करते हुए कहा कि इंफाल-मोरेह मार्ग पर एम चाहनौ गांव को पार करते समय हुए हमले में एक कमांडो बम का टुकड़ा लगने से घायल हो गया.
अधिकारी ने बताया कि घायल कमांडो की पहचान फाइव आईआरबी के पोंखालुंग के रूप में हुई है और फिलहाल उसका उपचार पांच असम राइफल्स शिविर में किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि तेंगनोउपल जिले के मोरेह वार्ड नंबर नौ के चिकिम वेंग में अज्ञात बंदूकधारियों ने मोरेह की कमांडो टीम पर गोलियां चलाईं और बम फेंके. यह घटना उस वक्त हुई जब मणिपुर पुलिस कमांडो इलाके में रोजाना की गश्त लगा रहे थे.
पुलिस ने बताया कि शुरुआत में दो बम विस्फोट हुए इसके बाद 350 से 400 गोलियां चलीं. सूत्रों ने बताया कि न्यू मोरेह के प्रवेश द्वार और एम चाहनौ गांव के पास अंधाधुंध गोलीबारी जारी है. सूत्रों ने बताया कि मोरेह में दो घरों में आग भी लगा दी गई.