मुंबई में सिर पर भारी पत्थर गिरने से व्यक्ति की मौत, सीसीटीवी में कैद - man death live video
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई के दहिसर इलाके में सिर पर पत्थर गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. घटना सीसीटीवी में हुई कैद हुई. बुधवार सुबह करीब 8:48 बजे दहिसर इलाके में महालक्ष्मी एसआरए सोसायटी में एक दुकान के सामने एक शख्स अपने दोस्त से बातें कर रहा था. इसी दौरान इमारत की ऊपरी मंजिल से उसके पत्थर गिरा और उसकी तत्काल मौत हो गई. मृतक की पहचान कल्याण गिरी (40) के रूप में हुई है.