इस टेंगी पाइनएप्पल स्मूदी से करें हीट को बीट - quick and easy recipe of pineapple smoothie
🎬 Watch Now: Feature Video
अगर आप पुराने मिक्स जूस से ऊब गए हों, तो यह खबर आप ही के लिए है. जी हां! मीठे और टेंगी अनानास की यह स्मूदी आपको काफी पसंद आएगी. अनानास स्मूदी बनाने के लिए हमने इसमें संतरे के जूस का इस्तेमाल भी किया है, ताकि इसका स्वाद और बढ़ जाए. इसके साथ ही दूध की बजाए दही का इस्तेमाल गर्मी से निजात दिलाने का एक बेहतर विकल्प है. तो फिर इंतजार किस बात का, यहां जानें कैसे बनाई जाती है अनानास स्मूदी...