Maharashtra News: चलती बस में लगी आग, कुछ ही देर में बनी आग का गोला, हादसे में नहीं हुई कोई जनहानि - बस में अचानक आग लग गई
🎬 Watch Now: Feature Video
नागपुर: अमरावती हाईवे पर शिवशाही बस में अचानक आग लग गई. घटना मंगलवार सुबह नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोंधली के करीब साईं बाबा मंदिर के पास हुई. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी थी. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस 16 यात्री सवार थे. गनीमत यह रही कि बस चालक व परिचालक समेत सभी यात्री बस से नीचे उतर गए और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आग में कुछ यात्रियों का सामान जल गया.
बस आज सुबह गणेशपेठ आगरा से अमरावती की ओर जा रही थी, जब बस कोंढाली से आगे बढ़ रही थी, तभी इंजन में अचानक आग लग गई. बस चालक अब्दुल जहीर शेख ने बस को सड़क के किनारे रोक दिया और कंडक्टर उज्ज्वला देशपांडे की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. सभी यात्री बस से उतारने में सफल रहे. घटना की जानकारी होने पर कोंढाली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की.