बढ़ी BMC की समस्या: लहरों के साथ मरीन ड्राइव पर आ रहा कचरा - marine drive
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र में बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. वहीं मरीन ड्राइव पर नजारा अलग ही है. हाई टाइड से बीएमसी (बॉम्बे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) कर्मचारी परेशान हैं. लगातार लहरों के साथ सड़कों पर कचरा आ जा रहा है. कर्मचारी ने सफाई अभियान चला रखा है, जैसे ही कचरा आ रहा वे उसे साफ कर रहे हैं.