यहां 'जिंदगी' को है बस कंधों का सहारा, देखें वीडियो - villages of uttarakhand
🎬 Watch Now: Feature Video
आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से वंचित उत्तराखंड के बंगापानी तहसील के एक गांव में मरीजों और गर्भवती महिलाओं को डोली के सहारे अस्पताल तक पहुंचाया जाता है. ग्रामीणों के दर्द को बयां करती ऐसी ही तस्वीर एक बार फिर सामने आई है. दरअसल मदरमा गांव के सुंदर सिंह के पैर में चोट लगी थी, जिससे वे चलने में असमर्थ थे. ऐसे में ग्रामीणों ने लकड़ियों में कुर्सी बांधकर डोली बनाई और उन्हें बिठाकर खराब रास्तों से होते हुए सात किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों को ये सफर तय करने में करीब 5 घंटे का समय लगा.