लोक सभा में रसोई गैस की कीमत का मुद्दा उठा, सुनिए सरकार का जवाब - LPG price issue raised in Lok Sabha
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश से निर्वाचित वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद श्रीधर कोटागिरी के एक सवाल पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कारणों से ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं. यह उनके मंत्रालय से संबंधित सवाल नहीं है. दरअसल श्रीधर ने पूछा कि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की बिक्री को रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है ? उन्होंने पूछा कि सरकार सिलेंडर की कीमतों को कम करने के लिए क्या कर रही है? इसके जवाब में पीयूष गोयल ने कहा, यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों के कारण है, और सरकार इसके बारे में कुछ नहीं कर सकती है.