संसद में हंगामे से कार्यवाही बाधित, लोकसभा अध्यक्ष को आया गुस्सा, कहा- भंग हो रही मर्यादा - लोक सभी की मर्यादा भंग
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकसभा में पेगासस मुद्दे पर विपक्ष के विरोध के बीच, अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी दलों को उनके आचरण के लिए फटकार लगाई. उन्होंने सांसदों से सदन की गरिमा को बनाए रखने की अपील की. हंगामे को लेकर उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि यह तरीका गलत है और यह संसद की मर्यादा का अपमान करने की कोशिश है. दोबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने भी कार्यवाही चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पहले ही लोक सभा की मर्यादा भंग हो रही है. इसकी कोई सीमा होती है. तख्तियां लहराना, नारे लगाना बिलकुल स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने सांसदों से अपील कर कहा कि वे ऐसा कुछ न करें जिससे कार्रवाई करनी पडे़. बता दें कि संसद के मानसून सत्र का आज 12वां दिन है. आज कार्यवाही शुरू होने के बाद सांसदों की नारेबाजी जारी रही. सरकार के खिलाफ आंदोलित सदस्य वेल में तख्तियों के साथ घुस कर हंगामा करते रहे. जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राजेंद्र अग्रवाल ने नाराजगी जताई.