घंटों पानी में रहकर अजमेर के आर्टिस्ट ने बनाई 'लियोनार्डो द विंची' की पेंटिंग - world art day
🎬 Watch Now: Feature Video
विश्व कला दिवस के मौके पर हर आर्टिस्ट अपने आर्ट के सहारे लोगों को आकर्षित करना चाहता है. विश्व कला दिवस के मौके पर दो युवा कलाकारों ने पानी के अंदर पेंटिंग और क्ले आर्ट बनाया है. नितिन कुमार कृष्णा व मोनिका चौहान ने पुष्कर के तरणताल में कैनवास पर लियोनार्डो द विंची की पेंटिंग बनाई है. जहां दोनों कलाकार लगभग 4 से 5 घंटे तक पानी के अंदर रहे. उन्होंने ऑक्सीजन मास्क पहनकर इस कार्य को पूर्ण किया है.नितिन दुबई में विश्व कला प्रदर्शनी में भी भाग ले चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई और पेंटिंग्स बनाई है, जिसे काफी सम्मान मिला है.