महाराष्ट्र: स्कॉर्पीन श्रेणी की पांचवी पनडुब्बी 'वजीर' मुंबई में लॉन्च - पनडुब्बी 'वजीर' मुंबई में लॉन्च
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र में रक्षा प्रमुख श्रीपद नाइक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुंबई के मझगांव डॉक पर अरब समुद्री जल में परियोजना 75 की 5वीं स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी 'वजीर' लॉन्च की.बता दें इससे पहले नौसेना ने स्कॉर्पीन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी वेला का जलावतरण किया था. फ्रांस के सहयोग से भारत में निर्मित होने वाली छह युद्धक पनडुब्बियों में से वह चौथी थी.
Last Updated : Nov 12, 2020, 3:17 PM IST