पंचतत्व में विलीन हुईं बिंदेश्वरी बघेल, सीएम भूपेश बघेल के अलावा कमलनाथ और दिग्विजय भी पहुंचे - पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. सीएम बघेल ने उन्हें मुखाग्नि दी. बिंदेश्वरी बघेल की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. पूर्व सीएम रमन सिंह, मंत्री टीएस सिंहदेव, कवासी लखमा, शिव डहेरिया, ताम्रध्वज साहू अंतिम दर्शन को पहुंचे. शोक सभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक सभा को संबोधित किया. सभी ने संवेदनाएं व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भूपेश मंत्रिमंडल के सभी मंत्री उपस्थित रहे. इसके अलावा सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित बीजेपी नेता भी उपस्थित रहे.