बेलूर मठ: बिना दर्शकों के मनाया जा रहा दुर्गोत्सव - बेलूर मठ
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9297405-363-9297405-1603550902800.jpg)
कोलकाता के बेलूर मठ में इस बार कोरोना के चलते आगंतुकों के बिना दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है. बेलूर मठ में कुमारी पूजा शनिवार सुबह 9 बजे होकर 9:45 तक चली. श्री दुर्गा चैतन्य महाराज ने 6 साल की आदिराज मुखर्जी का उमा के रूप में पूजन किया. वहीं, कोरोना वातावरण में स्वच्छता नियमों का पालन करते हुए बेलूर मठ में पूजा की जा रही है.