कैसे मनाएं सुरक्षित होली, विशेषज्ञों ने दिए कारगर टिप्स, आप भी जानें - होली पर करें त्वचा की देखभाल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11185442-731-11185442-1616858052733.jpg)
देशभर में होली का त्योहार 29 मार्च को मनाया जाएगा. होली में केमिकल वाले रंगों से लोगों को त्वचा खराब होने का डर होता है और इस बार कोरोना भी फिर से बढ़ रहा है. ऐसे में लोग होली खेलने से कतराते हैं. इसे देखते हुए ईटीवी भारत ने ब्यूटी एक्सपर्ट और डॉक्टर से बात की. उन्होंने सुरक्षित रहकर होली खेलने के उपाय बताए. देखिए ये रिपोर्ट.