मध्य प्रदेश के छतरपुर में 47वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ - खजुराहो नृत्य समारोह
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के छतरपुर में 20 फरवरी 2021 को 47वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ हुआ. हालांकि, ये 44 साल में पहली बार है जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस महोत्सव का आयोजन पश्चिमी समूह के मंदिरों के अंदर किया जा रहा है. बता दें कि, ये कार्यक्रम 20 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम का पहला दिन बेहद भव्य और अद्भुत रहा, लेकिन कलाकार दर्शकों के लिए तरसते रहे. इसकी सबसे बड़ी वजह खजुराहो में कनेक्टिविटी का न होना है. यही कारण है कि इस कार्यक्रम में जनता नहीं पहुंच सकें. इस कार्यक्रम में शिरकत हुई मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि फिलहाल खजुराहो में बहुत काम होना है. इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इस पर काम किया जाएगा.