अनोखा विरोध प्रदर्शन, युवक ने सड़क के गड्ढे में भरे पानी से नहाया - युवक विरोध प्रदर्शन केरल
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के मलप्पुरम जिले में खराब सड़क को लेकर एक युवक ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, यहां के पंडिक्कड़ क्षेत्र में खराब सड़क के कारण यहां जलभराव हो रहा है, जिससे राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी सिलसिले में रविवार को हमसा पोर्ली नाक का युवक न सिर्फ सड़क के गड्ढे में भरे पानी से नहाया, बल्कि उससे कपड़े भी धोए, जिससे राहगीर आश्चर्यचकित रह गए. इस बीच क्षेत्र के विधायक यू.ए. लतीफ भी वहां से गुजरे, जिन्होंने गाड़ी रोककर युवक से बातचीत की और उसे सड़क की मरम्मत कराने का आश्वासन भी दिया. इस विरोध प्रदर्शन में हमसा के दोस्त भी उसके साथ रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST