Watch: महिला आरक्षण बिल पास होने से जेएमएम सांसद महुआ माजी खुश लेकिन उठाई ये मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
नारी शक्ति वंदन अधिनियम के संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद अब कुछ विपक्षी पार्टियों की महिलाएं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रही हैं. साथ ही वह ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार से मांग कर रही हैं. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा कि 'हमारी पार्टी शुरू से ही महिला बिल के समर्थन में थी और यही वजह है कि हमारा स्टैंड हमने पहले ही क्लियर कर दिया है. मांझी ने कहा कि 'यूपीए के समय में जब पहले भी महिला आरक्षण बिल संसद में आया था तब हमारे नेता ने इसे समर्थन दिया था. हमारी पार्टी हमेशा से महिलाओं का सशक्तिकरण चाहती है.' उन्होंने कहा कि झारखंड में जो आदिवासी महिलाएं हैं वो काफी सुदूर क्षेत्रों से भी आती हैं और इस बिल के आने से सभी को फायदा होगा. अब ये महिलाएं भी ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आ पाएंगी. इस सवाल पर कि इस बिल को पास करवाने पर आप प्रधानमंत्री को बधाई देती हैं? उन्होंने कहा कि वो और उनकी पार्टी दोनों ने प्रधानमंत्री को बधाई दी. वह इस बिल के लिए बधाई के पात्र भी हैं लेकिन यदि और बढ़िया हो अगर इसमें ओबीसी महिलाओं को भी शामिल किया जाए.