रपट पर बही सवारियों से भरी जीप, बड़ा हादसा टला - Sirohi latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के सिरोही जिले में रविवार दोपहर से तेज बारिश का दौर जारी है. जिले के आबूरोड और भाखर क्षेत्र मे तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. इसी बीच रविवार को आबूरोड के डेरी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक रपट पार करते समय सवारियों से भरी जीप बह गई. गनीमत रही कि समय रहते लोग बाहर निकल गए. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने जीप में सवार लोगों को बाहर निकाला. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के छापरी चौकी स्थिति आदिवासी अंचल डेरी में रविवार शाम को एक जीप में सवार होकर लोग आबूरोड आ रहे थे.