बच्चे को सुरक्षित स्थान पर ले जाने वाला पत्रकार गिरा, वीडियो वायरल - जेके रिपोर्टर वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित इलाके में परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, एक पत्रकार का वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हंसी का पात्र बन गया है. बड़गाम जिले में बाढ़ प्रभावित इलाके से एक बच्चे को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के दौरान पत्रकार गिर जाता है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वाकया श्रीनगर के पत्रकार अरशद मीर के साथ हुआ. बडगाम के खुमैनी चौक इलाके में भारी बारिश के कारण बांध टूट गया था और इलाके में बाढ़ की स्थिति हो गई थी. इस दौरान कल बड़ी संख्या में पत्रकार अपना कर्तव्य निभाने पहुंच गए. पत्रकार अरशद भी अपने पेशे से हटकर मानवता दिखाते हुए बाढ़ प्रभावित इलाके में बचाव कार्य शुरू कर दिया. इस दौरान वह एक बच्चे को गोद में उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे. अचानक पत्रकार का पैर फिसल गया और वह वहीं गिर गए. इस दृश्य को देख वहां अन्य बच्चे भी खिलखिलाकर हंसने लगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST