महाराष्ट्र : चक्रवात में फंसे 137 लोगों को तटरक्षक दल ने किया रेस्क्यू - तटरक्षक दल ने किया रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
तौकते चक्रवात की वजह से पालघर के वरडाई में एक समुद्री जहाज रास्ता भटक गया. इस जहाज पर सवार सभी 137 लोग मौजूद थे. जहाज पर मौजूद सभी लोगों को तटरक्षक दल द्वारा बचा लिया गया है. तटरक्षक दल का कहना है कि चक्रावात में रायगड की तरफ से आने वाले कन्स्ट्रॅक्टर का एक जहाज पालघर के वरडाई एरिया में चट्टान से टकरा के वहां फंस गया. उस पर 137 लोग सवार थे. भारतीय तटरक्षक दल के जवानो ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को बचा लिया.