KAZIND-21 : भारत-कजाख सेना ने संयुक्त अभ्यास में ऐसे चलाए हथियार - द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय और कजाख सेनाओं ने द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास 'काजिंद-21' में हिस्सा लिया. यह 13 दिवसीय सैन्य अभ्यास है. भारतीय सेना की बिहार रेजीमेंट के कुल 90 जवान इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं. यह सैन्य अभ्यास कजाखस्तान के नोड आइशा बीबी में हुआ. सैन्य अभ्यास के दौरान दोनों देश के सैनिकों ने ड्रैगुनोव स्नाइपर राइफल से फायरिंग का अभ्यास किया.