कुत्ते ने क्या किया ऐसा कि मालिक ने उसे किया बेघर - कुत्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3937524-thumbnail-3x2-dog-love.jpg)
विश्व के सबसे लोकप्रिय पालतु जीवों में से एक कुत्ता भी है. देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों में लोग कई प्रजातियों के कुत्ते पालते हैं. ऐसे ही केरल के तिरुवनंतपुरम में भी किसी डॉग लवर ने कुत्ता पाला, लेकिन कुत्ते को घर से इसलिए निकाल दिया क्यों कि कुत्ते का पड़ोस में नाजायज संबंध था. ये बात जरूर आपको सोचने पर मजबूर कर रही होगी कि क्या ऐसा भी होता है. फिलहाल तो बेघर हुए इस कुत्ते को शमीन ने अपना लिया, लेकिन नहीं पता किन कारणों से कई और जीव बेघर हों... जीव बेजुबां होते हैं...इन्हे हमारे प्यार की जरुरत है.