कुल्हड़ में चाय पीने का रिवाज बन रहा आम, खास भी हो रहे इसके मुरीद - arariya news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10329276-1063-10329276-1611241356481.jpg)
आज की तेज भागती जिंदगी में जहां लोग खुद को संतुष्ट और तनावमुक्त रखने के लिए कई तरह के पेय पदार्थों का इस्तेमाल करते हैं. वहीं कुछ ऐसे पेय पदार्थ हैं, जिनका इस्तेमाल अक्सर किया जाता है. उनमें से एक है चाय. यह प्रक्रिया प्राचीन काल से चली आ रही है और अब यह लगभग सभी उम्र के लोगों के लिए एक जरूरत बन गई है.अररिया में इन दिनों कुल्हड़ में चाय पीने का रिवाज आम हो गया है. जीरो माइल, बीयर गाछी चौक के अलावा विभिन्न चौक-चौराहों पर लोग कुल्हड़ में चाय पीना पसंद कर रहे हैं.