आंध्र प्रदेश : पानी के टैंकर में अवैध शराब - Illeagal liquor transport in ap
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के मुंगोडु में अमरावती पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. पानी के टैंकर में शराब की 9,100 बोतलें तेलंगाना से अवैध रूप लाई गई थी. पुलिस इस मामले में सटेनपल्ली अंचल के आठ लोगों से पूछताछ कर रही है. पकड़े गई शराब का मूल्य 21 लाख रुपये है.