कृषि वैज्ञानिकों ने विकसित की 10-30 फीट लंबे पौधे वाले टमाटर की प्रजाति - टमाटर का पौधा 10-30 फीट लंबा
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (IIHR) के कृषि वैज्ञानिकों ने टमाटर की नई प्रजाति विकसित की है, जिसका पौधा 10-30 फीट लंबा होता है. सामान्य तौर पर टमाटर का पौधा 4-5 फीट लंबा होता है, जबकि आईआईएचआर ने पॉलीहाउस तकनीक से टमाटर का 10 फीट लंबा पौधा उगाया है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि एक पौधे से 10 किलो टमाटर पैदा हो सकता है. बारिश के मौसम में पॉलीहाउस में टमाटर की फसल लाभदायक है. दरअसल, बारिश के मौसम में टमाटर की पैदावार कम होती है, इसलिए बाजार में टमाटर की आपूर्ति की कमी के कारण कीमतें बढ़ जाती हैं. लेकिन पॉलीहाउस तकनीक से बरसात के मौसम में भी टमाटर की उच्च पैदावार की जा सकती है.