पक्षी और इंसान का अद्भुत प्यार - bird attachment with human
🎬 Watch Now: Feature Video
रिश्ते और मोहब्बत केवल इंसानों के बीच ही नहीं, जानवरों और इंसानों के बीच भी हैं. प्यार और देखभाल दुनिया में अभी-भी मौजूद है. कर्नाटक में एक पक्षी और इंसान के बीच प्यार का अच्छा उदाहरण देखने को मिला है. पक्षी हॉर्नबिल का इस परिवार के साथ इतना लगाव है की वह एक सदस्य जैसी बन गई है. हॉर्नबिल पक्षी जो कारवार जिले के होन्नाकेरी गांव में कृष्णानंद शेट्टी के घर रोजाना तीन-चार बार आती है. हॉर्नबिल की आवाज सुनकर शेट्टी परिवार खुद भी चहक उठता है.