होमगार्ड के जवान ने कुत्ते को नाले में डूबने से बचाया - पशु का रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना में होमगार्ड जवान मुजीद ने नागरकुर्नूल जिले में स्थित एक नाले में फंसे एक कुत्ते का रेस्कियू किया है. भारी बारिश के चलते राज्य की नदियां उफान पर हैं. ऐसी ही एक उफनती नाले के किनारे झाड़ियों में फंसे कुत्ते को होमगार्ड जवान मुजीद ने बचाया है.