तमिलनाडु : लोगों ने लगाए अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के पोस्टर - kamla harris
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के थुलेसेंद्रपुरम गांव में लोगों ने अपनी दुकानों और घरों में अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए. लोगों ने कहा, हम सभी बहुत उत्साहित हैं कि कमला हैरिस अमेरिका की उप-राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले रही हैं. वह महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं. बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस आज शपथ लेंगे. कमला हैरिस (56) अमरिका की पहली महिला उप-राष्ट्रपति होंगी. वह पहली भारतवंशी हैं, जो अमेरिका के दूसरे सबसे ताकतवर पद पर होंगी. वहीं कमला हैरिस के मामा जी बालचंद्रन ने कहा, कमला ने अपने दम पर सब किया है. उन्होंने कहा, मैंने कमला से हमेशा कहा जो श्यामला (कमला हैरिस की मां) ने सिखाया है, वह करें. अब तक जो भी किया अच्छा किया, ऐसे ही आगे बढ़ें.