शांति समझौता बोडो मुद्दे को पूर्ण, अंतिम समाधान की ओर ले जाएगा : हिमंत - Himanta biswa sarma on on bodo accord
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्र, राज्य और असम के बोडो समूहों के बीच त्रिपक्षीय समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर किए गए. इस मौके पर ईटीवी भारत ने असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात की. सरमा ने बातचीत के दौरान इस ऐतिहासिक समझौते के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बोडो लोगों ने 1972 से एक अलग बोडो राज्य की मांग की है और इस दौरान 4000 लोगों ने अपनी जान गवाई. आज एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है. यह शांति समझौता बोडो मुद्दे को पूर्ण व अंतिम समाधान की ओर ले जाएगा.
Last Updated : Feb 28, 2020, 4:56 AM IST