सिक्किम में हुई साल की पहली बर्फबारी - Heavy snowfall in Sikkim
🎬 Watch Now: Feature Video
नॉर्थ ईस्ट के सिक्किम में साल की पहली बर्फबारी हुई है. इस बर्फबारी से सिक्किम में कई यात्री फंस गए हैं और आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. मौसम विभाग द्वारा चेतावनी के अनुसार अगले कुछ दिनों में उत्तर सिक्किम और पूर्वी सिक्किम में आगामी दिनों में भारी हिमपात के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. पूर्वी सिक्किम के लाचेन और लाचुंग, जुलुक, कुपूप जैसी जगहें पहले से ही बर्फ से ढक चुकी हैं. दूसरी ओर, दार्जिलिंग के उप-विभाजन धोत्रे में भी भारी बर्फबारी हो देखने को मिली. इससे पर्यटकों को परेशानी तो हुई, लेकिन पर्यटकों ने इस क्षेत्र में बर्फबारी का आनंद भी लिया. आईएमडी सिक्किम के निदेशक गोपी ने कहा है कि आने वाले दिनों में दार्जिलिंग और सिक्किम रेंज के अधिकतर पहाड़ी स्थानों पर बर्फबारी के साथ भारी ओलावृष्टि का सामना करना पड़ सकता है.