शिमला में बर्फबारी : कालका जा रही विस्टाडोम ट्रेन में सैलानियों ने उठाया लुत्फ - भारी बर्फबारी के बीच निकली शिमला-कालका विस्टाडोम ट्रेन
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला में गुरुवार सुबह से हो रही बर्फबारी से ऊपरी इलाकों के बाद अब शहर में भी यातायात ठप हो गया है. बर्फबारी के कारण शहर में ही पर्यटकों की दर्जनों गाड़ियां फंस गई. वहीं, बर्फबारी के बीच शिमला-कालका विस्टाडोम ट्रेन निकली. गाड़ी में सवार यात्रियों ने इस खूबसूरत लम्हे का जमकर लुत्फ उठाया. बर्फ में लिपटी राजधानी का नजारा स्वर्ग से कम नहीं लग रहा है. शिमला में भारी बर्फबारी के चलते सड़कें बंद होने के बाद ट्रेन ही लोगों का सहारा बनी. बर्फबारी के बाद सैलानी शहर से निकलने के लिए होटलों के कमरे छोड़ कर निकलने लगे तो सड़क मार्ग बंद हो गए थे. वहीं, ट्रेनें शिमला से कालका तक दिन भर चलती रही. जिससे पर्यटक काफी तादात में रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेल ट्रैक से बर्फ हटाने के लिए रेलवे की ओर से स्नो कटर चलाया गया जिसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ.
Last Updated : Feb 5, 2021, 2:16 PM IST