कश्मीर में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, देखें वीडियो - heavy snowfall in kashmir valley
🎬 Watch Now: Feature Video
कश्मीर घाटी में मंगलवार सुबह से ही भारी बर्फबारी जारी है, जिसके कारण कश्मीर का सड़क संपर्क देश के शेष हिस्सों से कट गया है. श्रीनगर हवाई अड्डे से सभी निर्धारित उड़ानें आज रद्द कर दी गई हैं, जबकि श्रीनगर और जम्मू राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया हैं. सड़कों को बंद किए जाने के बाद से ही कई वाहन फंसे हुए हैं. बर्फबारी के मद्देनजर प्रशासन ने कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है और स्थानीय लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. लोगों का कहना है कि पीने के पानी से लेकर बिजली गुल होने तक उन्हें इसी प्रकार की कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पैदल चलने और दैनिक व्यवसाय में भी बहुत कठिनाई हो रही है.