जानिए कहां भारी बारिश में बही बिरयानी की हांडी - वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बिरयानी के दो हांडी (बर्तन) को एक जलमग्न सड़क पर तैरते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दो हांडी हैदराबाद की जलमग्न गलियों में तैरते दिख रहे हैं. लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है. वीडियो के अनुसार, ऐसा लगता है कि बर्तन पास के रेस्टोरेंट अदिबा होटल के थे. जिन लोगों ने इसे ऑर्डर किया होगा उसे शायद निराशा हुई होगी. क्योंकि उनका खाना इन हांडियों में बह गया. एक ट्विटर यूजर ने शुक्रवार को ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कोई उसकी बिरयानी ऑर्डर न मिलने से दुखी होने वाला है.' हालांकि, नेटिजन्स को मजेदार वीडियो का आनंद लेते देखा गया और उन्होंने इसे 'फ्लोटिंग बिरयानी' करार दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST