गुजरात चुनाव: कांग्रेस की जनसभा में घुसा सांड, गहलोत ने भाजपा पर लगाया सांड भेजने का आरोप - bull enters congress rally
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के मेहसाणा में बीते दिन कांग्रेस की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता जब सभा को संबोधित कर रहे थे, तो एक सांड सभा स्थल में घुस आया. सभा के बीच में सांड के आते ही भगदड़ मच गई. सौभाग्य से कुछ ही देर में सांड सभा स्थल से बाहर निकल गया और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई. इस घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांड भेजने के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ होने का आरोप लगाया. इसके साथ ही नगर निगम की व्यवस्था में लापरवाही का आरोप भी लगाया गया. विपक्षी नेता कमलेश सुतारिया ने पशु जब्ती करने वाले अधिकारी और एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST