उत्तर प्रदेश : हाथ में जूते लेकर कीचड़ भरे रास्ते पर चलते नजर आए एसडीएम - कीचड़ भरे रास्ते
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12745634-thumbnail-3x2-adm.jpg)
उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के इटियाथोक विकासखंड के लोहशीशा गांव में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां सदर एसडीएम कुलदीप सिंह कीचड़ भरे रास्ते में पैंट ऊपर कर और हाथ में जूते लेकर चलते नजर आए. दरअसल, सदर एसडीएम कुलदीप सिंह सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत की जांच करने गए थे. इसी दौरान बारिश हो जाने के कारण वह खुद कीचड़ में फंस गए. कीचड़ में फंसने के बाद जब एसडीएम साहब को कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने अपनी पैंट को ऊपर चढ़ाया और जूता हाथ में लेकर करीब एक किलोमीटर तक कच्चे रास्ते के बीच कीचड़ में चलकर सड़क निर्माण की बारीकी से जांच की. ऐसे में अब एसडीएम कुलदीप सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.