गोदावरी का कहर, बाढ़ से नासिक का हुआ बुरा हाल - nasik
🎬 Watch Now: Feature Video
नासिक में लगातार हो रहे बारिश के कारण गोदावरी नदी ऊफान पर बह रही है. गोदावरी नदी के रौद्र रुप से शहर जलमग्न हो गया है. रामकुंड पूरी तरह से पानी-पानी हो गया है. इस स्थान पर कई मंदिर शिवालय है. कुंभ के दौरान यहीं पर मेला लगता है.