Aaj Ki Prerana : जैसे प्रज्वलित अग्नि ईंधन को भस्म कर देती है, उसी तरह...
🎬 Watch Now: Feature Video
ज्ञान को प्राप्त करके शीघ्र ही वह परम शांति को प्राप्त होता है. विवेकहीन और श्रद्धा रहित संशयात्मा मनुष्य का पतन हो जाता है. ऐसे संशयात्मा मनुष्य के लिए न यह लोक है, न परलोक है और न ही सुख है. जिसने योग द्वारा कर्मों का संन्यास किया है, ज्ञान द्वारा जिसके संशय नष्ट हो गए हैं, ऐसे आत्मवान पुरुष को कर्म नहीं बांधते हैं. हृदय में अज्ञान के कारण जो संशय उठे हैं, उन्हें ज्ञानरूपी शस्त्र से काट डालो. योग का आश्रय लेकर खड़े हो जाओ और अपना कर्म करो. जैसे प्रज्वलित अग्नि ईंधन को भस्म कर देती है, उसी तरह ज्ञान रूपी अग्नि भौतिक कर्मों के समस्त फलों को जला डालती है. Geeta Saar . Motivational quotes . Geeta Gyan .
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST