G20 Summit In West Bengal: सिलीगुड़ी में जी20 सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों ने योग सत्र में लिया भाग - जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 2, 2023, 4:12 PM IST

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल): सिलीगुड़ी में रविवार को जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में प्रतिनिधियों ने योग सत्र में भाग लिया. G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक के दूसरे दिन प्रतिनिधियों के लिए योग सत्र का आयोजन किया गया. बैठक में करीब 130 सदस्य शामिल हुए. पहले दिन, जी-20 प्रतिनिधियों ने बैठक के पहले दिन के इतर चाय तोड़ने का आनंद भी लिया.

हिमालय की रानी और भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी के साथ-साथ हिमालय की तलहटी में स्थित है. इसे 1-3 अप्रैल, 2023 से दूसरी पर्यटन कार्य बैठक की मेजबानी के लिए चुना गया है. 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के बीच तीन दिवसीय बैठक में जी-20 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों को कोविड महामारी के कारण प्रभावित हुए पर्यटन क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा.

पहले दिन के कार्यक्रम में जी20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें दुनिया को भारत दिखाने का निर्देश दिया, क्योंकि हम इस साल सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. मैं उन्हें यह कहते हुए याद करता हूं कि, 'भारत के प्रत्येक भाग की अपनी विशिष्टता, विरासत, सुंदरता और संस्कृति है और हमारी जी20 बैठकें केवल राष्ट्रीय राजधानी, नई दिल्ली तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए.

(ANI)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.