वनकर्मियों पर भालू का हमला, मारनी पड़ी गोली - bear attack on forest guards in uttarkashi
🎬 Watch Now: Feature Video
जोशीमठ सिंहद्वार क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने भालू के दिखाई देने की सूचना दी थी. जिसके बाद वनकर्मियों की टीम रिहायशी इलाके से भालू को खदेड़ने में जुटी थी. इसी दौरान भालू दिखाई देने पर वनकर्मियों ने जाल फेंककर भालू को पकड़ने की कोशिश की तभी भालू ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया.