तमिलनाडु में वन विभाग ने हथिनी के लिए चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, वीडियो में बच्चे के साथ सोते दिखी - हथिनी के लिए रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-01-2024/640-480-20419899-thumbnail-16x9-elephant.jpg)
![ETV Bharat Hindi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Jan 3, 2024, 4:06 PM IST
हाथियों के एक बचाव अभियान में तमिलनाडु के कोयंबटूर में वन विभाग ने अनाईमलाई टाइगर रिजर्व के मनमपल्ली वन क्षेत्र में एक हाथी के बच्चे की मां को सफलतापूर्वक बचाया. यह बचाव ऑपरेशन पिछले महीने की 30 तारीख को किया गया था. वन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कोयंबटूर के पास पन्निमेडु क्षेत्र में बचाई गई हथिनी को तेंदुए, भालू और बाघ सहित अन्य वन्यजीवों से कोई खतरा नहीं था. जानकारी के अनुसार वालपराई क्षेत्र में हाथियों की गतिविधि में वृद्धि देखी गई है, जहां 300 से अधिक हाथियों को देखा गया. इनमें अलग-अलग समूहों में लगभग 20 प्यारे शावक भी शामिल हैं. सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनता द्वारा उठाई गई चिंताएं क्षेत्र में बढ़ती हाथियों की आबादी की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा बढ़ी हुई सतर्कता और निगरानी के महत्व पर जोर देती हैं.