रायपुर लॉकडाउन : कोई भूखा न सोए इसलिए लिए बांटा जा रहा है खाना
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी में लॉकडाउन के दौरान कई समाज सेवी संगठन और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एक बार फिर एक्टिव हो गई है. लॉकडाउन में हर रोज 5 हजार खाने के पैकेट बना कर जरूरतमंदों और गरीबों में बांटे जा रहे हैं. सामाजिक संगठनों द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में भोजन की व्यवस्था की जा रही है. जिनमें सड़कों में रहने वाले, मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को भी भोजन पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को भोजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. बता दें कि रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा हुआ है. जिले में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. हर रोज यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की बात करें तो यहां 3,438 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 60 लोगों की मौत भी हुई है.