महाराष्ट्र : सेल्फी लेते वक्त झरने में गिरने से पांच लोगों की मौत - काळ मांडवी वॉटरफॉल
🎬 Watch Now: Feature Video
बई से सटे पालघर जिले के जव्हार तहसील में कालमाडवी झरने के पास पिकनिक मनाने गए 5 युवकों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पहले दो दोस्त सेल्फी ले रहे थे तभी उनका अचानक उनका पांव फिसल गया. अपने दो दोस्तों को डूबते हुए देख, तीन दोस्त उन्हें बचाने के लिए गए लेकिन उन्हें बचाने के प्रयास में जो तीन दोस्त उन्हें बचाने के लिए गए थे वह भी डूब गए.