चेन्नई : मोदी और जिनपिंग की मुलाकात से पहले सुरक्षा जांच में 18 मछुआरे गिरफ्तार, देखें वीडियो... - तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस महीने चेन्नई में मिलने वाले हैं. इस हाई प्रोफाइल मीटिंग के मद्देनजर भारतीय तट रक्षक दल तमिलनाडु में मुस्तैद हैं. इसी क्रम में भारतीय तट रक्षक दल ने तलाशी के दौरान श्रीलंका के 18 मछुआरों को गिरफ्तार किया है. आठ नावों को भी जब्त किया गया है. मोदी और जिनपिंग के दौरे से पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने खुद महाबलीपुरम का दौरा किया और तैयारियों की समीक्षा की. गौरतलब है कि चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग इस महीने भारत के दौरे पर आ रहे हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चेन्नई के पास महाबलीपुरम का दौरा करेंगे. देखें वीडियो...