देखिये कैसे फायर बचाव दल ने उफनती नदी में फंसे बुजुर्ग की बचाई जान - मुथिराप्पुझा नदी
🎬 Watch Now: Feature Video
फायर बचाव के सदस्यों ने केरल के मुथिराप्पुझा नदी में फंसे एक बुजुर्ग की जान बचाई. यह हादसा रविवार को सुबह करीब 7 बजे हुआ. बुजुर्ग पुल के नीचे एक खंभे के पास सो रहा था. भारी बारिश के कारण नदी ओवरफ्लो हो गई और पानी के बहाव के साथ बुजुर्ग बह गया. स्थानीय निवासी शिजू ने आस-पास के स्थानीय लोगों और फायर बचाव को सूचना दी. जिसके बाद फायर बचाव दल मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया. फायर बचाव के सदस्यों ने बुजुर्ग को एक जाल में लपेट कर खींच लिया और जान बचा ली.